मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल मारपीट मामले में नया मोड़, 25 मई को ऋषिकेश में महापंचायत करेंगी पीड़ित की पत्नी

ख़बर शेयर करें


मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल मारपीट मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब पीड़ित युवक सुरेंद्र नेगी की पत्नी ने पुलिस पर मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने 25 मई को ऋषिकेश में महापंचायत करने की बात कही है।


मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश में मारपीट मामले में पीड़ित की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। पुलिस पर पीड़ित की पत्नी ने आरोप लगाया है कि वो मंत्री के दबाव में काम कर रही है।

इसके साथ ही उन्होंने 25 मई को ऋषिकेश के अमितग्राम शहीद स्मारक में महापंचायत करने की भी बात कही है। इस महापंचायत में सभी दलों और प्रदेश के लोग एकजुट होंगे।

मारपीट के दौरान सुरेंद्र को आई हैं गंभीर चोटें
सुरेंद्र नेगी की पत्नी दमयंती देवी ने कहा है कि इनके पति को गंभीर चोटें आईं हैं। डॉक्टर ने उन्हें तीन महीने आराम करने की सलाह दी है।

इसके साथ ही दमयंती देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके पति को रातभर अलग-अलग थानों में घुमाया। बिना मेडिकल करवाए ही उनके पति को दवाइयां दी गईं। जिनका असर अगले दिन तक था। गोलियों के असर के कारण ही एफआईआर में बहुत सी बातें छूट गईं थीं।

परिवार पर हो सकता है हमला
पीड़ित युवक सुरेंद्र नेगी की पत्नी ने कहा है कि अब तक इस मामले में इतने दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे पता चलता है कि पुलिस कार्रवाई से बचना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री के इशारों पर उनके परिवार पर भी हमला किया जा सकता है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.