ब्रेकिंग-पूर्व की भांति खनन निकासी के ज्ञापन के साथ खनन व्यवसाययों का धरना हुआ समाप्त आगामी दो जनवरी तक शासन को दी मोहलत (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

Ad
Ad

खनन व्यवसाययों का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम बुधवार में प्रशासन की प्रतिनिधियों एसडीम और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौप कर समाप्त हुआ। ज्ञापन में पूर्व की भांति इलेक्ट्रॉनिक कांटों का प्रयोग करने की मांग के साथ ही 15 वर्ष से पुराने वाहनों की फिटनेस में छूट की मांग दोहराई गई है साथ ही यह भी कहा गया है कि आरटीओ और निगम द्वारा ही खनन का कार्य संचालित करवाया जाए ना कि किसी निजी संस्था अथवा व्यक्ति के द्वारा।

बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार में धरना प्रदर्शन किया तथा सरकार पर आरोप लगाए कि वह गौला समेत कुमाऊं की सभी नदियों को निजीकरण के तहत किसी पूंजीपति के हाथों में सपना चाहती है ताकि सरकार अपनी निजी हित साध सके।

गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि प्रशासन गुमराह कर रहा है कोर्ट के आदेश को हथियार बनाकर वह है निजी हाथों में गोला को सपना चाह रहे हैं जबकि हाई कोर्ट का स्पष्ट निर्णय है कि गोला के खनन में इलेक्ट्रॉनिक कांटों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए इसके अलावा उन्होंने कहा जिस तरह से पूर्व की भांति खनन कार्य संचालित किया जाता था उसी तरह से खनन कार्य कराया जाए ।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेटएवम एस डी एम ने दोहराया कि सभी तरह की दिक्कतों को हल कर दिया गया है फिटनेस की समस्या को भी दूर किया गया है तथा जिलाधिकारी के द्वारा कांटों की व्यवस्था भी आगामी दिनों में किए जाने की बात कही गई है इसके बाद भी यह सभी लोगों को व्यवस्था देखनी चाहिए की दिक्कत कहां है तथा जबरदस्ती प्रावधान नहीं पैदा किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग गौलासे खनन करना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें आंदोलन के नाम पर रोकना चाह रहे हैं ऐसे लोगों पर विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी

इस मौके पर पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल हल्द्वानी के विधायक सुमित् हृदेश पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल जमवाल संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी महामंत्री जीवन कावड़वाल। हरेंद्र बोरा समेत सैकड़ो लोग और महिलाएं यहां पर मौजूद रही या कुछ महिलाओं द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि इंदिरा नगर और गौला पुल के पास उन्हें रोका गया कई लोगों को डाइवर्ट करके दूसरी जगह को भेज दिया गया करीब 200 से अधिक लोगों को धरना स्थल पर आने से पुलिस ने रोका है