सैन्य धाम उत्तराखंड का के एक और सैनिक की शहादत इस सीमांत जिले का है जवान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम

उत्तराखंड देश की रक्षा करने में हमेशा हिमालय की तरह खड़ा रहता है। देश की रक्षा मैं उत्तराखंड के जवानों की शहादत की खबर हमेशा समाचार पत्रों में एवं चैनलों में प्रकाशित होते रहते हैं। संख्या के हिसाब से उत्तराखंड के सैनिक सबसे अधिक बॉर्डर पर अपनी शहादत देते हैं लिस्ट ऑफ ऐसे ही सैनिकों की सहादत से उनके परिवार पर कष्टों का पहाड़ हमेशा दुख देता है।

शहादत देने वाले सैनिकों में राज्य से संख्या अधिक है। देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने में हमेशा सैन्य धाम उत्तराखंड आगे रहता है।वहीं शनिवार को सैन्य धाम उत्तराखंड का एक और सैनिक के शहीद होने का दुखद समाचार मिला है। पिथौरागढ़ जिले के बड़बे टोली गांव का निवासी सेना का जवान संजय चंद के शहादत की खबर गांव पहुंचते ही प्रदेश में कोहराम मच गया।


बताया जा रहा है कि संजय चंद 2 कुमाऊं में असम तिनसुकिया लैपुली कैंप में तैनात थे। जहां से उनकी शहादत की खबर आई है। बताया जा रहा है ।उत्तराखंड का जवान असम में शहीद हुआ। शहादत की खबर सुनकर जहां प्रदेश में शोक की लहर है वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है बताया जा रहा है की उसी के साथी जवान ने उसको गोली मारकर उसकी हत्या की है।