हरदा का भाजपा पर वार, किसे दिया रोजगार?

ख़बर शेयर करें

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में सामने आए बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव रहने वाले हरीश रावत के द्वारा एक बार फिर भाजपा सरकार के ऊपर हमला किया गया है और इस बार भाजपा सरकार के उपाय शामत के द्वारा अपनी फेसबुक पोस्ट के द्वारा फिर से उन्हें हमला किया है हरदा के द्वारा एक बार फिर सरकार के ऊपर रोजगार के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है बता दें कि हरीश रावत अपने फेसबुक वॉल पर लिखते हैं कि

Ad
Ad

भाजपा ने 3 मुख्यमंत्री नहीं दिये बल्कि गलत बयानी की एक लंबी लाइन खींच दी। पहले माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैंने 7 लाख लोगों को रोजगार दे दिया है। जब उनसे सवाल किया वो 7 लाख कहां हैं! विभागवार, क्षेत्रवार बताइये तो वो हट गये। दूसरे आये उन्होंने कहा कि हमने 2 लाख लोगों को नौकरी दे दी है। जब उनसे पूछा ये 2 लाख कहां से नौकरियां दी हैं, आप हमको को उन विभागों के नाम बताइए तो वो भी कन्नी काट गये। अब तीसरे महाशय हैं वो कह रहे हैं कि मैं 1 लाख स्वरोजगार सृजित करूंगा। खैर उन्होंने दावा जरा कम रखा है, लेकिन यह वो भी नहीं बता रहे हैं कि 1,00,000 स्वरोजगार किन-किन क्षेत्रों में पैदा होंगे! ताकि लोग नजर रख सकें कि ये स्वरोजगार पैदा हुये हैं और प्रशंसा कर सकें। अभी 2 माह बाद आचार संहिता लग जाएगी, दावा बड़ा। लोगों को सपने ऐसे दिखाइए जिन सपनों को पूरी करने की आपके पास क्षमता हो और आपका अनुभव, पुराना रिकॉर्ड यह कहता हो कि आप उन सपनों को पूरा कर सकते हैं। यह काम केवल-केवल हम कर सकते हैं, हमारी पार्टी कर सकती है।