मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन- युवक कांग्रेस के विरोध के बीच फीका का रहा हरक का प्रोग्राम

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की भूमि पूजन का कार्यक्रम युवक कांग्रेस के नारेबाजी की बीच में फीका रहा। खाना की हरक सिंह ने अपने द्वारा कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन को क्षेत्र की जनता के लिए एक यादगार तोहफा बताया वही युवा कांग्रेस की ओर से कहा गया कि आचार संहिता लगने में मात्र 10 15 दिन का समय बचा है ऐसे में कैबिनेट मंत्री लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि उन्होंने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए अपने वादे को पूरा किया है। कब कॉलेज बनेगा और कब यहां पर नियुक्तियां होंगी लोगों को कब इस अस्पताल से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी ।पिछले 5 साल से हरक सिंह रावत ने क्षेत्र के विकास के लिए सिर्फ झूठी घोषणाएं करके वाह वाही लूटने का काम किया है।

तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं को धता बताते हुए यूथ कांग्रेस विधानसभा कोटद्वार अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक हरक सिंह रावत को काले झंडे दिखाए और विरोध प्रदर्शन किया ।वक्ताओं ने कहा अब जबकि आचार संहिता को लगने में 10 से 15 दिन का समय शेष है इस वक्त मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करवा के प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक कोटद्वार की जनता को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।विजय रावत ने कहा प्रदेश सरकार योजनाओं के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि युवाओं को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है और दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकार पर युवाओं को ठगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है .इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों , जनता पर षडयंत्र पूर्वक थोपे गए टैक्सों, महंगाई ,बेरोजगारी, स्थानीय विधायक हरक सिंह रावत द्वारा सदन में रोजगार के गलत आंकड़े प्रस्तुत करने पर भी सरकार को घेरा और भविष्य में और भी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।

हल्दूखाता कार्यक्रम में कई मुद्दों को लेकर हरक सिंह रावत को काले झंडे दिखा कर विरोध प्रदर्शन करने वालो में ,जिला महासचिव नीरज बहुगणा,यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पंकज खत्री, सोशल मीडिया अध्यक्ष प्रमोद रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, यूथ कांग्रेस महासचिव चंचल, यूथ कांग्रेस महासचिव अरविंद रावत, यूथ कांग्रेस महासचिव बॉबी बिष्ट, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव मनीष चौहान, महानगर महासचिव कांग्रेस मनोज गुसाईं ,शेखर , समेत कई लोग शामिल रहे।