बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, भक्तों की लगी लंबी कतारें

ख़बर शेयर करें



देहरादून: महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई हैं। मंदिर भोलेनाथ के जयकारों से गूंज रहे हैं। टपकेश्वर महादेव मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी भोले के भक्त सुबह से ही लाइनों में खड़े हैं। मंदिरों में रुद्राभिषेक व श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले गए।

Ad
Ad


महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उत्तरकाशी में विश्वनाथ मंदिर, कालेश्वर मंदिर, गोपेश्वर मंदिर और धौंतरी क्षेत्र के तामेश्वर मंदिर में तड़के से ही जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है। मंदिरों के आस पास जय भोले के जयकारे गूंज रहे हैं।


तामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु सोमवार की रात को ही उत्तरकाशी से गंगाजल लेकर जंगल के रास्ते पैदल चलकर क़रीब 30 किलोमीटर दूर तामेश्वर मंदिर पहुंचे। धर्मनगरी हरिद्वार में भी सुबह से ही शिव भक्त जलाभिषेक के लिए मंदिरों में पहुंच गए थे।