ऐस करें नए साल की शुरूआत, कर लें ये काम, सालभर जीवन रहेगा खुशहाल

ख़बर शेयर करें

नए साल का हर किसी को इंतजार रहता है। नए साल की शुरूआत अच्छी होने पर पूरे साल अच्छी बीतने की बात कही जाती है। अगर आप नए साल के पहले दिन कुछ खास काम करते हैं तो सालभर जीवन में रहेगी खुशहाली बनी रहती है।

Ad
Ad

ऐस करें नए साल की शुरूआत
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नए साल के पहले दिन कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें करने से उसका लाभ पूरे साल मिलता है। वहीं कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें नए साल में नहीं करना चाहिए। नए साल के पहले दिन सुबह नहाने के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है।

जरूरतमंदों को कुछ जरूर करें दान
नए साल पर पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल चढ़ाने से पूरे साल भगवान का आशीर्वाद बना रहता है। इसलिए ही कहा जाता है कि नए साल पर सुबह स्नान कर मंदिर जरूर जाना चाहिए। इसके साथ ही नए साल के पहले दिन अपनी क्षमता के मुताबिक जरूरतमंदों को कुछ दान जरूर करना चाहिए। पहले दिन ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति आती है।

नए साल के पहले दिन घर को रखें साफ
नए साल के पहले दिन भजन-कीर्तन करना अच्छा माना जाता है। इस से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही नए साल के पहले दिन घर को साफ रखना चाहिए। नए साल पर सफाई करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसा कहा जाता है कि जहां साफ-सफाई होती है लक्ष्मी मां वहीं आती हैं।

भूलकर भी ना करें ये काम
जहां कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें साल के पहले दिन करने से खुशियां आती हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें नए साल पर करने से बचना चाहिए। साल के पहले दिन किसी से झगड़ा करने से बचना चाहिए। पहले दिन ही झगड़ा कर लेने से पूरे साल नकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

नए साल के पहले दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसलिए इस दिन तामसिक भओजन करने से बचना चाहिए। इस दिन शराब पीने से भी बचना चाहिए। इसके साथ ही नए साल के पहले दिन घर में कोई भी नुकीली या धारदार चीज नहीं लानी चाहिए। नए साल के पहले दिन इन चीजों को घर में लाना अशुभ माना जाता है।