UPSC से भी कठिन!, जानें क्यों ट्रेंड कर रही vishal mega mart security guard Job, कितनी है सैलरी?


Vishal mega mart security guard Job Meme: अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो आपकी फीड में भी विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड भर्ती(vishal mega mart news) की रील्स और मीम्स तो जरूर आए होंगे। इंटरनेट पर vishal mega mart security guard की नौकरी से जुड़े कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं।
लोग ये मीम्स देखकर खूब मजे भी ले रहे हैं। लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर इस टॉपिक पर एकदम से इतने रील्स और मीम्स क्यों बन रहे हैं। अगर आप भी ये जानने के लिए उत्सुक है तो चलिए हम आपको बता देते हैं।
video link- https://youtube.com/shorts/IZjBWdgZssc?si=MIhBWHpPfxwtRUpx
गार्ड की नौकरी पर बन रहे मीम्स? vishal mega mart security guard job meme
दरअसल vishal mega mart security guard टॉपिक के ऊपर मीम्स बनना तब शुरू हुए जब विशाल मेगा मार्ट ने इस भर्ती के लिए विज्ञापन(vishal mega mart security guard form) निकाला। गार्ड की नौकरी के लिए निकला एक विज्ञापन निकला। लोगों को लगा कि ये एक आम नौकरी का विज्ञापन है। लेकिन नौकरी के विज्ञापन पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्म की बाढ़ आने लगी। लोग इसे UPSC से भी कठिन बताने लगे।
vishal mega mart security guard मीम्स क्यों बन रहे?
दरअसल लोगों को ये नहीं लगा था कि vishal mega mart security guard की नौकरी के लिए भी इतने पापड़ बेलने पड़ेगे। एक इंस्टाग्राम यूजर के मुताबिक, एक अप्रैल को विशाल मेगा मार्ट ने सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए पेपर (vishal mega mart security guard exam) आयोजित किया। यूं तो सिर्फ ये सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी थी। लेकिन पेपर में करंट अफेयर्स, अंग्रेजी और लोकल लैंग्वेज के सवाल शामिल थे। इतना ही नहीं इसके बाद मेडिकल टेस्ट और फिजिकल ट्रेनिंग का प्रोसेस जैसे स्टेप्स भी थे।
सिर्फ 1% लोग ही हो पाए पास vishal mega mart security guard exam
इस भर्ती में जिन लोगों को पहले से ही गार्ड, शूटिंग ट्रेनिंग या मार्शल आर्ट्स आदि की जानकारी थी उन्हें प्राथमिकता दी गई। इस परीक्षा के लिए कई सारे उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया। लेकिन सिर्फ एक प्रतिशत ही पास हो पाए। जिससे कहा जा रहा है कि ये परीक्षा पास करना इतना भी आसान नहीं है। बस फिर क्या था इसके बाद फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और एक्स पर इस भर्ती से जुड़े मजेदार मीम्स, फोटो, रील्स वायरल होने शुरू हो गए।
UPSC से भी है कठिन!
लोग इस भर्ती की तुलना भारत के सबसे मुश्किल एग्जाम्स जैसे UPSC, IIT-JEE और NEET से करने लगे। इतना ही नहीं एक मीम भी वायरल हुआ था। जिसमें इस परीक्षा की मजाक बनाते हुए कहा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से इसलिए ही संन्यास लिया ताकी विशाल मेगा मार्ट की सिक्योसिटी गार्ड की नौकरी करने का मौका मिल सके। लोग इसपर ऐसे मीम्स बना रहे हैं कि इस पेपर को पास करना एक बड़ी उपलब्धि है।

कितनी होती है गार्ड की सैलरी? Vishal mega mart security guard job salary
अब जिस नौकरी पर इतनी चर्चा और मीम्स बन रहे है तो चलिए जान लेते है कि गार्ड की सैलरी आखिर है कितनी? बता दें कि भारत में विशाल मेगा मार्ट के 645 से ज्यादा स्टोर्स हैं। AmbitionBox और Glassdoor के अनुसार नए सिक्योरिटी गार्ड्स को नौ से 12 हजार रूपए(Vishal mega mart security guard job salary per month) महीने का मिलता है। अनुभव वाले गार्ड्स को 13 से 18 हजार के बीच सैलरी मिलती है। इसके अलावा मेडिकल बेनिफिट्स, पीएफ और स्टाफ डिस्काउंड जैसे फायदे भी मिलते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें