देर रात लगी आशा नौटियाल के नाम पर पर मुहर, भाजपा ने किया घोषित, क्या उपचुनाव में भी हो सकता है अंतर्विरोध
देहरादून skt.com
भारतीय जनता पार्टी ने लंबे मंथन के बाद केदारनाथ उपचुनाव के लिए आखिरकार महिला बच्चों की अध्यक्ष रही आशा नौटियाल के नाम पर मोहर लगा दी केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद यहां पर उपचुनाव हो रहा है कांग्रेस ने पहले ही यहां पर मनोज रावत के नाम की घोषणा कर दी है भाजपा में करीब चार प्रत्याशी टिकट के लिए जोर लगा रहे थे जिनमें पूर्व विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत के नजदीकी रहे कुलदीप रावत, शैला रानी रावत की बेटी पुत्री ऐश्वर्या रावत तथा आम आदमी पार्टी से भाजपा में गए कोठियाल का नाम प्रमुख तौर पर लिया जा रहा था
क्या ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने यह बड़ा दाव खेल क्या ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने यह बड़ा दाव खेला है आशा नौटियाल को केदारनाथ का टिकट थमा दिया है आशा नौटियाल पूर्व में भी इस सीट पर चुनाव लड़ती रही है उनका मुकाबला पूर्व में कांग्रेस में रही शैला रानी रावत से होता रहा है
विधानसभा की केदारनाथ सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस ने रविवार को अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। भाजपा ने अनुभव व धरातलीय पकड़ के आधार पर केदारनाथ से दो बार विधायक रह चुकी आशा नौटियाल को प्रत्याशी घोषित किया।
इससे पहले रविवार को दोपहर में पर्यवेक्षक दल की रिपोर्ट और वरिष्ठ नेताओं के बीच सहमति को आधार बनाकर कांग्रेस ने केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत पर दांव खेला। दोनों प्रत्याशी सोमवार को नामांकन करेंगे।
केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। भाजपा विधायक शैलारानी के निधन से यह सीट रिक्त हुई है। ऐसे में पार्टी की प्रतिष्ठा से जुड़ी इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर भाजपा ने देर रात पूर्व विधायक आशा नौटियाल के नाम की घोषणा की।
यद्यपि, दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्य रावत समेत अन्य दावेदार भी दौड़ में थे, लेकिन पार्टी ने आशा नौटियाल के नाम पर मुहर लगाई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें