इस विभाग में आवेदन की आज आखिरी तिथि, जल्द करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

राज्य में एक बार फिर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का एक और मौका दिया है बता दें कि वन आरक्षी पद के लिए यूकेएसएसएससी ने वन आरक्षी के 894 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.UKSSSC की इस भर्ती में अभ्यर्थी अब 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 16 अक्टूबर थी ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आवेदन करने का एक और मौका है.

Ad
Ad

ऑनलाइन आवेदन करने से छूट गए अभ्यर्थी इस मौके का फायदा उठाकर वन आरक्षी के 894 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आपको बता दें की वन आरक्षी के इन पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति उत्तराखंड शासन के शुल्क माफी के शासनादेश से पहले जारी हो गई थी. इसलिए आयोग की ओर से यह भी साफ किया गया है कि सभी अभ्यर्थियों को आवेदन की विस्तारित अवधि में शुल्क अदा करना होगा. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में राहत दी जाएगी. बता दें की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसी वर्ष दिसंबर में लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा प्रस्तावित की है. हालांकि दिसंबर में परीक्षा कब होगी इसकी तिथि अभी तक तय नहीं हो पाई है. ऐसे में, जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, उन्हें जल्द अप्लाई कर देना चाहिए. इसके लिए, sssc.uk.gov.in पर विजिट करना होगा. इस भर्ती के तहत फॉरेस्ट गार्ड के कुल 894 रिक्त पदों को भरा जाना है