#Konark Chakra जानें क्यों है कोणार्क चक्र खास, जिसके आगे पीएम मोदी ने सभी विदेशी मेहमानों का किया स्वागत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

जी20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत से पहले पीएम मोदी ने प्रगति मैदान स्थित मंडपम में विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया। इस बीच पीएम मोदी जब सभी नेताओं का स्वागत करते हुए उनसे हाथ मिला रहे थे तो उनके पीछे दिख रहा कोणार्क व्हील चक्र काफी चर्चाओं में रहा।

बता दें कि यह कोणार्क चक्र बेहद खास है। इसका निर्माण 13 वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हादेव प्रथम के शासनकाल में किया गया था। यही चक्र भारत के राष्ट्रीय ध्वज में अपनाया गया है और भारत के प्राचीन ज्ञान, उन्नत सभ्यता और वास्तुशिल्पकला उत्कृष्टता का प्रतीक है।

प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक
यह घूमता हुआ चक्र कालचक्र के साथ-साथ प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक हैं। यह लोकतंत्र के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में प्रदर्शित किया जाता है, जो लोकतांत्रिक आदर्शों के लचीलेपन और समाज में प्रगति के प्रति प्रतिद्धता को दर्शाता है।

कोणार्क चक्र पर पीएम ने की बाइडेन से चर्चा
वहीं भारत की शान कोणार्क चक्र को लेकर पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की। जब पीएम मोदी बाइडेन को कोणार्क चक्र के बारे में बता रहे थे तो वो काफी ध्यान से पीएम मोदी को सुन रहे थे