क्या सच में बदल जाएगा देश का नाम? जी 20 में पीएम मोदी के सामने नेमप्लेट में लिखा इंडिया की जगह ‘भारत

ख़बर शेयर करें

पीएम मोदी ने शनिवार को जी20 बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन जी-20 का स्थायी सदस्य बना। हालांकि पीएम मोदी के सामने रखे वुडेन नेमप्लेट को जिसने भी देखा वो देखता रह गया। क्योंकि इस बार इस नेमप्लेट पर हर बार की तरह इंडिया न लिखकर भारत लिखा था।

Ad
Ad

बता दें कि जिस समय पीएम मोदी सदस्य और मेहमान देशों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे, ठीक उस दौरान उनकी टेबल पर रखी वुडेन नेमप्लेट पर पूरे देश की नजरें गईं। इस बार खास यह था कि नेमप्लेट पर दुनिया में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले नाम ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा था।

क्या बदल जाएगा देश का नाम
हाल ही में विपक्ष ने दावा किया था कि राष्ट्रपति की ओर से भेजे गए जी 20 के लिए निमंत्रण पत्रों मं प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ था। तब से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद केंद्र सरकार देश का नाम बदलने जा रही है। और अब देश का नाम इंडिया से हटाकर भारत कर दिया जाएगा। वहीं आज पीएम मोदी के सामने रखे नेमप्लेट में भारत नाम लिखे जाने से लोगों इसे देश के नाम बदलने की तरफ का इशारा बता रहे हैं।