खुशखबरी -देवभूमि का यह लाल भी बना भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान

ख़बर शेयर करें

दिल्ली एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

देवभूमि उत्तराखंड के लिए क्रिकेट के मैदान से आज बहुत बड़ी खबर आ रही है उत्तराखंड के मूलवासी एवं धुरंधर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब एक बार फिर देवभूमि के ही दूसरे लाल को भारतीय टीम की कप्तानी मिली है। यह है वर्तमान में भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत।

क्रिकेट के सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अब ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के साथ T20 श्रंखला के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया।

क्रिकेट के मैदान से उत्तराखंड के लिए अबतक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश से निकलकर भारतीय टीम के स्टार बनने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू से हो रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को नया कप्तान मिला है।
बता दें कि रोहित शर्मा, बमराह और कोहली को पहले ही इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था। जिसके बाद केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन अब वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

राहुल के अलावा कुलदीप यादव भी चोटिल हो गए हैं। इसलिए अब उपकप्तान ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है।