मतगणना के दौरान अभिकर्ता खुले रखें अपने आंख-कान-नाक-भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी जोशी

ख़बर शेयर करें

विधानसभा चुनाव की मतगणना एक दिन बाद है। यानी की 10 मार्च को प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होगा। भाजपा समेत कांग्रेस इसकी तैयरियों में जुट गई है। बैठकों का दौर शुरु हो गया है। भाजपा की बैठक में बीते दिन पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों और प्रत्याशियों मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने उन्हें मतगणना से संबंधित टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान अभिकर्ता अपने आंख-कान-नाक खुले रखें।

Ad
Ad


केंद्रीय मंत्री जोशी ने सभी पदाधिकारियों समेत प्रत्याशियों, मंत्रीविधायकों को जागरुक रहने और मतगणना में समय से पहले पहुंचने के निर्देश दिए। जोशी ने कहा कि जब तक अंतिम ईवीएम न खुल जाए, तब तक सतर्क और सजग रहना है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल कर फिर से सरकार बनाने जा रही है। जीत की खुशी में ऐसा न हो कि ईवीएम का ध्यान भूल जाएं। जब तक अंतिम ईवीएम के वोटों की गणना नहीं हो जाती, तब तक जश्न नहीं मनाना है।