काशीपुर के युवक की हुई हल्द्वानी के उप कारागार में मौत,हाईकोर्ट में मांगे रिकॉर्ड

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के उप कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में काशीपुर के कुंडेश्वरी के एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद सीबीआई जांच कराने संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट ने कुंडेश्वरी चौकी कोतवाली काशीपुर और हल्द्वानी उप कारागार से रिकॉर्ड तलब किया है और कोर्ट के द्वारा 17 जुलाई से पहले सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं जानकारी के अनुसार मार्च के महीने में कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने गांव के ही निवासी एक युवक को बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में जेल भेजा था। बाद में हल्द्वानी उपकारागार में उसकी मौत हो जाने की सूचना आई। मृतक के शरीर पर पटे व डंडे की पिटाई के निशान भी थे। इसके बाद स्वजनों ने गांव में बहुत शोर-शराबा किया। न्याय मांगने के लिए मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ सड़क किनारे बैठ गई।

Ad
Ad

इसके बाद काशीपुर का अविष्कार संजीव कुमार आकाश में कार्रवाई के लिए कोर्ट में जाने की बात कही और अधिवक्ता आकाश कार्यवाही के लिए सीजेएम कोर्ट नैनीताल पहुंच गए और कोर्ट के आदेश पर उप कारागार हल्द्वानी के देवेंद्र प्रसाद यादव, कृति नैनवाल, देवेंद्र रावत और बंदीरक्षक हरीश रावत के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।इस समय केस की विवेचना हल्द्वानी कोतवाली पुलिस कर रही है, लेकिन मृतक के स्वजन इससे संतुष्ट नहीं हैं। वह चाहते हैं कि मामले की जांच सीबीआइ से कराई जाए। इसी मांग को लेकर हाई कोर्ट नैनीताल में याचिका दायर की गई है। कोर्ट के द्वारा मामले की सुनवाई करते हुए ने कुंडेश्वरी चौकी और कोतवाली पुलिस से तीन मार्च की इंट्री, जेल में उसकी पहली इंट्री, रिमांड शीट आदि का रिकार्ड मांगा है।