कर्नाटक में प्रचार करेंगे महाराष्ट्र के सीएम, पीएम मोदी का लंबा रोड शो होगा आज
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए लगातार राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पीएम मोदी लगातार कर्नाटक की जनता को लुभाने के लिए जमकर रोड शो कर रहे हैं। वहीं सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी भाजपा के लिए कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे। आज रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में रोड शो करेंगे।
दो रोड शो करेंगे महाराष्ट्र के सीएम
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सोमवार को कर्नाटक पहुंचेंगे और भाजपा के दो रोड शो में शामिल होंगे। ये रोड शो कापु और उडुपी शहर में होंगे। उडुपी पहुंचने से पहले शिंदे श्री मंजूनाथ स्वामी मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसके बाद वह धर्मस्थल मंदिर के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिंदे सोमवार को उडुपी के श्री कृष्णा मंदिर भी जाएंगे और शाम तक महाराष्ट्र लौट जाएंगे।
पीएम मोदी आज भी करेंगे रोड शो
वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में रोड शो करने जा रहे हैं। यह रोड शो 10 किलोमीटर लंबा होगा और ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होगा। दो जनसभाओं को करेंगे पीएम संबोधित वहीं रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। एक जनसभा दोपहर दो बजे शिवमोगा और दूसरी जनसभा शाम पौन पांच बजे नंजानगुडु में होगी। शाम में प्रधानमंत्री नंजानगुडु में श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें