करन माहरा ने की प्रीतम सिंह से मुलाकात, सियासी हलचल हुई तेज

ख़बर शेयर करें



लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में एकजुटता लाने की कोशिश कर रही है। पार्टी में एकजुटता लाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।

Ad
Ad


लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है। रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात तकरीबन 45 मिनट तक चली। माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रीतम सिंह की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया।

संभावित प्रत्याशियों के संबंध में हुई चर्चा
करन माहरा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के बीच टिहरी लोकसभा के चुनाव के बारे में वार्ता की। इसके साथ ही दोनों के बीच संभावित प्रत्याशियों के संबंध में भी चर्चा हुई। कांग्रेस के नेताओं की आपस में गुटबाजी और नाराजगी किसी से छिपी नहीं है। लोकसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस इसे दूर करना चाहती है। इसलिए कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही पार्टी उनसे सहयोग की अपेक्षा भी कर रही है।

टिहरी लोकसभा चुनाव लड़ने का किया अनुरोध
सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने प्रीतम सिंह से टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है। इस मुलाकात के बारे में करन माहरा ने कहा कि कांग्रे एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनका सहयोग मांगा जा रहा है और ये मुलाकात भी उसी कड़ी में हुई है।