धामी कैबिनेट की बैठक आज, प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति को मिल सकती है मंजूरी

ख़बर शेयर करें



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक होनी है। बैठक में लोकसभा चुनाव से पहले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है बैठक में प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति को मंजूरी मिल सकती है।

Ad
Ad


सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति को मंजूरी मिल सकती है। बता दें कि सीएम धामी ने कहा था कि प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति को जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आगामी कैनिबेट में नीति का प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि सोमवार को होने वाली बैठक में इस नीति को मंजूरी मिल सकती है।

कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति के अलावा कर्मचारियों के डीए समेत शिक्षा, पर्यटन और कृषि के साथ कई अन्य विभागों की प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। जिस कारण आगामी कैबिनेट बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है।