करन माहरा ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप,गरीब लोगों को चारधाम दर्शनों से रोका जा रहा है- करन माहरा

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। करन माहरा ने कहा की अब गरीब लोगों को चार धाम में दर्शन के लिए भी रोका जाने लगा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की आबकारी नीति पर भी सवाल उठाए हैं।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हल्द्वानी पहुंचे हैं। हल्द्वानी में उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महारा ने कहा है कि अब गरीब लोगों को चार धाम में दर्शन के लिए भी रोका जाने लगा है। सरकार श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करना चाहती है। लेकिन सरकार के इस फैसले का तीर्थ पुरोहित भी विरोध कर रहे हैं।


चार धाम यात्रा में देशभर के श्रद्धालु आते हैं। इस यात्रा से उत्तराखंड पूरे विश्व में जाना जाता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को उनके आराध्य के दर्शन करने से रोकना बेहद गलत है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शंकराचार्य के नाम से प्रस्तावित जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अब अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर करने जा रही है ऐसे में स्पष्ट है कि अब मंदिरों में भी प्रभावशाली लोगों के ही दर्शन कराए जाएंगे और गरीब आदमी को रोका जाएगा।


आबकारी निति पर भी उठाए सवाल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार की आबकारी नीति पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब इस राज्य में ब्लेंडर शराब सस्ती होने पर कहा कि प्रदेश में शराब तो सस्ती हो गई है लेकिन सिलेंडर मंहगा हो गया है।


भिटौली पर बहनों को तोहफे की जगह उनके पतियों को दी जा रही सस्ती शराब
चैत्र के महीने में प्रदेश में भिटौली का त्यौहार मनाया जाता है। इस त्यौहार में महिलाओं को तोहफे दिए जाते हैं। करन महारा ने कहा कि जहां एक ओर चैत्र के महीने में बहनों को भिटौली के रूप में तोहफे दिए जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार उनके परिवार और पति को सस्ती शराब दे रही है। ताकि बहनों का पूरा परिवार शराब के नशे में डूबा रहे।


शराब माफियाओं के सामने सरकार ने किया सरेंडर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आबकारी नीति पर सवाल तो उठाए ही इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर तीखा हमला भी बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सत्ता प्राप्त नेताओं के संरक्षण में अवैध शराब बिक रही है। इसके साथ ही शराब माफियाओं के सामने सरकार ने इस आबकारी नीति के तहत सरेंडर कर दिया है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.