#journlist बड़ा फैसला: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के हत्याकांड मामले में सभी आरोपी दोषी करार

ख़बर शेयर करें

पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के हत्याकांड मामले में अदालत ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है। साकेत कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है। उन्हें मकोका के तहत सजा सुनाई जाएगी।

Ad
Ad

साकेत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पांडे ने अपने फैसले में कहा कि पेश साक्ष्यों व गवाहों के बयानों पर यह साबित हुआ है कि आरोपी रवि कपूर, अमित शुक्ला, अजय कुमार और बलजीत मलिक ने विश्वनाथन से लूटपाट करने के इरादे से हत्या की थी। उन्हें धारा 302 और 34 के तहत दोषी ठहराया गया है। उन्हें मकोका के तहत भी दोषी ठहराया गया है।

पांचवे आरोपी ने रखा था वाहन अपन पास
बता दें कि अदालत ने पांचवे आरोपी अजय सेठी को आपत्तिजनक वाहन को अपने पास रखने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 411 के तहत दोषी ठहराया गया है। अदालत ने फैसला सुनाया कि उसने संगठन को मदद भी की और संगठित अपराध से अर्जित संपत्ति पर भी कब्जा किया और उसे भी मकोका के तहत दोषी ठहराया गया है।

क्या था मामला
बता दें कि मामला सिंतबर 2008 का है जब दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। वसंत कुंज के नेल्सन मंडेला मार्ग पर उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दावा किया है कि उनकी हत्या के पीछे का मकसद लूटपाट था।