सूडान में लगातार बिगड़ रहे हालात, उत्तराखंड के सात लोगों के फंसे होने की सूचना,
अफ्रीकी देश सूडान में गृह युद्ध के हालातों के बीच उत्तराखंड के सात लोगों के फंसे होने की सूचना सामने आ रही है। पुलिस ने सोमवार को सभी की सूचना भारत सरकार को उपलब्ध करा दी है।
जानकारी के मुताबिक देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी जनपद के एक-एक व्यक्ति और हरिद्वार जनपद के चार लोग बताए जा रहे हैं। वहीं हरिद्वार जनपद के चार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बता दें देहरादून निवासी नंद किशोर के अलावा जुनैद अली, सलमा त्यागी, जुनैद त्यागी, इनायत त्यागी सभी निवासी हरिद्वार, जयपाल सिंह निवासी रुद्रप्रयाग और मोर सिंह निवासी टिहरी जनपद के शामिल हैं।
देहरादून के नकरौंदा निवासी भी है शामिल
बता दें मिली जानकारी के अनुसार नकरौंदा निवासी नंद किशोर का पिछले तीन दिनों से उनका उनके परिवार से संपर्क नहीं हुआ है। आखिरी बार नंद किशोर की बात अपनी पत्नी से 21 अप्रैल को हुई थी। उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि यहां पर खाने पीने की दिक्कत शुरू हो गई है। इस दौरान बातचीत के बीच ही अचानक फोन कट गया था। इसके बाद से परिवार की चिंता बढ़ गई है।
देहरादून निवासी नंद किशोर की पत्नी ने की डीएम से मुलाकात
नंद किशोर की पत्नी सुनीता ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलीं। जिलाधिकारी ने इस मामले में पुलिस और इंटेलीजेंस से बात कर आगे की कार्रवाई के लिए कहा है।
उत्तराखंड पुलिस ने किया टोल फ्री नंबर जारी
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी टोल फ्री नंबर 112 पर लोगों से संपर्क करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी पुलिस की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। आपको बता दें सूडान में भारत के करीब 4000 लोग फंसे होने की सूचना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें