आज खुलेंगे तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट, चोपता से बाबा केदार की डोली धाम के लिए हुई रवाना

ख़बर शेयर करें

कल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद आज तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं। जिसके लिए बाबा केदार की डोली चोपता से धाम के लिए रवाना हो गई है।

Ad
Ad


तृतीय केदार तुंगनाथ के आज खुलेंगे कपाट
आज तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट भी 11 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसके लिए चोपता से बाबा केदार की डोली तुंगनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि कल केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे।
जहां पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई थी। इसके साथ ही आज केदारनाथ धाम में सुबह मौसम साफ होने के बाद सोनप्रयाग से 4620 यात्री धाम के लिए रवाना हो गए हैं।


दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिवालय है तुंगनाथ
तुंगनाथ मंदिर सभी पंच केदार मध्यमाश्वर, केदारनाथ, रुद्रनाथ और कल्पेश्वर में से सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है। जो कि समुद्र तल से 3680 मीटर की ऊंचाइ पर स्थित है। ये दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर भी है। इसका निर्माण पांडवों ने ही किया था।


पांडवों ने किया था तुंगनाथ का निर्माण
तुंगनाथ मंदिर के बारे में मान्यता है कि महाभारत के युद्ध में हुए विशाल नरसंहार के बाद में भगवान शिव पांडवो से रूष्ट हो गए थे और उनको प्रसन्न करने के लिए पांडवो ने इस मंदिर का निर्माण किया था। इसके बाद उन्होंने यहीं शिव की उनकी उपासना की थी। जबकि ऐसी भी मान्यता है कि रावण के वध के बाद श्री राम भी यहां आए थे। इसी स्थान पर उन्होंने भगवान शिव की उपासना की थी।