वाइट हॉल स्कूल मे गरिमामय तरीके से मना स्वतंत्रता दिवस
लामाचौड के शिक्षा नगर स्थित वाइटहॉल स्कूल मैं गरिमामई तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर बच्चों में कई सांस्कृतिक देशभक्ति और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
वाइटहॉल स्कूल के प्रबंध निदेशक आनंद एरिकसन ने झंडारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने देश की आजादी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने निश्चित रूप से अपने जीवन को भारत की आजादी के लिए अर्पित कर दिया.
हमें ऐसे क्रांतिकारी एवं देश के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने वाले लोगों से सीख लेनी चाहिए हमें आज भी खुली हवा में सांस ले रहे हैं उसके लिए उन आजादी के परवानों का आभारी रहना चाहिए.
बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए बच्चों ने अपने कर्तव्य से 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 का अंक बनाया कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बच्चों ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया. इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर मिताली एरिकसन ने भी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने बच्चों से आजादी का प्रयोग अपने अधिकारों और कर्तव्यों के पालन करने के लिए भी कहा.
इस मौके पर प्रधानाचार्य नीना मनराल समेत शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक गण तथा बच्चे मौजूद रहे कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी को मिष्ठान एवं जलपान कराया गया.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें