IND vs AUS Final: सूर्यकुमार पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें, क्या अश्विन होंगे टीम में शामिल? जाने Playing 11

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

IND vs AUS Final: World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच आज यानी 19 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

.
बता दें की दोनों ही टीमें 20 साल बाद फाइनल में एक दुसरे के साथ भीड़ रही है। साल 2003 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। ऐसे में आज टीम इंडिया उस हार का बदला लेने उतरेगी।

अश्विन होंगे टीम में शामिल?
कई क्रिकेट के डिजाजों ने फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग 11 पर अपने-अपने सुझाव दिए है। जिसमें उन्होंने आश्विन को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है। इस वर्ल्ड कप अश्विन को केवल एक बार ही मौका मिला है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच में प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी।

अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो सकते है कारगर
जहां उन्होंने 34 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड है। अश्विन उनको आउट करने में कारगर साबित हो सकते है।

तो वहीं स्टीव स्मिथ को भी अश्विन अपनी बोलिंग से काफी तंग करते है। क्रिकेट दिग्गजों की सलाह है की फाइनल में अश्विन को मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल करना चाहिए। हालांकि ये करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि रोहित शाद ही प्लेइंग-11 में बदलाव करेंगे।

सूर्यकुमार पर टिकी है सबकी नज़र
बैट्समैन सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण 49 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद उन्हें टीम में काफी कम खिलाया गया। जिसकी वजह से उन्हें अपने आप को साबित करने का मौका नहीं मिला।

फाइनल में सूर्य का खेलना तय है। अगर वो टीम के प्लेइंग 11 में शामिल होंगे तो उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन रोहित टीम को चेंज करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे है।

साल 2011 में जीता आखिरी विश्व कप
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम आज के इस मुकाबले को जीतना चाहेगी। भारत भी तीसरी बार विश्व चैंपियन बनाना चाहेगी। साल 1983 और 2011 के बाद एक बार फिर वो इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेगी।

दोनों टीमों IND vs AUS Playing 11
Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह ।

Australia: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नश लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।