गौ कथा में व्यास जी का आह्वान गौ रक्षा से ही सुरक्षित होगी धरा
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम.
यहाँ संकल्प वेंकट हॉल पीलीकोठी में चल रही श्री गौ कथा के आज तीसरे दिन का व्यास गद्दी से कथा वाचक गोपाल मणि ने आह्वान किया की गाय के संरक्षण से पूरी धरा सुरक्षित रहेगी. इससे पूर्व कार्यक्रम मंच पर विराजमान प.खजान चंद्र पंत ने कार्यक्रम आरंभ किया,सर्वप्रथम परम श्रद्धेय कथा वाचक श्री गोपाल मणी महाराज का गौ भक्तो द्वारा माल्यार्पण किया गया।
कथा स्थल को निश्वार्थ रूप से पावन गौ कथा के लिए समर्पित करने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख-हल्द्वानी श्री भोला भट्ट ने भी क्षेत्र वासियों से पावन गौ कथा श्रवण हेतु अत्यधिक संख्या में आने को कहा।
कथा प्रारम्भ करते हुए व्यास जी ने कहा की गौरक्षा धर्म रक्षा है,गाय को बचाने से ही देश,धर्म, धरती की रक्षा होगी, महाराज जी ने बताया कि जिसके पास गोकुल है वही गाय की बात करें, वही राम कृष्ण का नाम ले,अन्यथा,राम कृष्ण बोलना व्यर्थ है,गौ का अर्थ है,आत्मा,आत्मा को जानना है तो गाय को जानो,गौ का मतलब है पृथ्वी,भक्ति,सूर्य की किरणें, विस्तार से वर्णन किया,,”गौ द्विज धेनु देव हितकारी, किरपा सिंधु मानस तन धारी
कार्यक्रम में सभी गौभक्तो पदाधिकारी मौजूद रहे।राष्ट्रीय महासचिव विकास पाटनी, कुमाऊं प्रभारी विशम्भर पांडे,अध्यक्ष गीता पांडे,हंसा उपाध्याय,पुष्पा पाठक,मंजू शर्मा,बीना सुयाल,वसंती तिवारी,अंजली, निर्मला, प्रेमा,बसंती मेहरा,दीपा,आशा वेलवाल,प्रीति,अमिता,हेमा, श्यामा,लीला,कुसुम आदि उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि वंशीधर भगत,पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट,तारा दत्त पांडे,उमेश तिवारी,पूर्व सहायक अभियंता,विद्युत विभाग,भुवन भगत,अध्यक्ष सीता राम गोपाल,श्री गणेश पांडे,पहलवान संजय जी रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें