प्रदेश में इस दिन तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, येलो अर्लट हुआ जारी
प्रदेश में एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। दो जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में बारिश के सिलसिला जारी है। जहां एक ओर बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।
आज भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून सहित चंपावत, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
दो जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी
प्रदेश में अभा बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना जताते हुए दो जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन दिन तक प्रदेश में राजधानी दून सहित गढ़वाल और कुमाऊं में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही बिजली कड़कने और तेज आंधी-तूफान की आशंका भी जताई गई है।
आकाशीय बिजली का भी जारी किया गया अलर्ट
प्रदेश में अगले तीन दिन बारिश और ज्यादा चुनौतियां खड़ी कर सकती है। तीन दिन तक भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने के कारण प्रदेश में दो लोग और बागेश्वर में 300 से ज्यादा बकरियां मर गई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें