हल्द्वानी -दंगे के 5 अगुवाकर पुलिस की गिरफ्त में ,14 की गिरफ्तारी के ताबड़तोड़ छापे#haldwani (देखिए वीडियो)
हल्द्वानी को दंगे की आग में झोंकने की साजिश रचने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों 4 मुस्लिम बाहुल्य वाले बनभूलपुरा क्षेत्र के अगुवाकार हैं। जिसमें दो निर्वतमान पार्षद और समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी का भाई है।
पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। बाकियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को भी बनभूलपुरा में ताबड़तोड़ दबिशें जारी रहीं। पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने घर-घर सर्च अभियान चलाया। इधर, बनभूलपुरा को छोड़ कर हल्द्वानी के अन्य सभी हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया है।
बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में नजूल की जमीन पर मदरसा और धार्मिक स्थल बना था। जिसे ढहाने के लिए बीती 8 फरवरी को पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम मलिक का बगीचा पहुंची थी, लेकिन यहां भारी विरोध झेलना पड़ा। हजारों की भीड़ ने पथराव कर दिया, वाहनों को आग में झोंक दिया, पुलिस, प्रशासन और पत्रकारों को जान से मारने की कोशिश की गई।
घटना के रोज विरोध से पहले गिरफ्तार किए गए कुछ लोग मौके पर मौजूद थे और पुलिस से उलझ रहे थे।
इस मामले में पुलिस ने लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा निवासी महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ, वार्ड 21 इंद्रानगर लाइन नंबर 14 बनभूलपुरा निवासी जिशान परवेज पुत्र स्व. जलील अहमद, लाइन नंबर 12 बनभूलपुरा निवासी अरशद अयूब पुत्र अमीर अहमद, लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी जावेद सिद्दीकी पुत्र स्व.अब्दुल मोइन और लाइन नंबर 3 बनभूलपुरा निवासी अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व. इब्राहिम को गिरफ्तार किया है। शनिवार को दोपहर पांचों का बेस अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी को अस्पताल भेज दिया गया। अब पुलिस सभी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
इधर, 8 फरवरी की शाम से लगे कर्फ्यू को 10 फरवरी को हटा लिया गया। हालांकि बनभूलपुरा में कर्फ्यू बदस्तूर जारी रहेगा और फिलहाल प्रशासन बनभूलपुरा में किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। वहीं शहर में 10 फरवरी को भी कर्फ्यू पर संशय रहा। दरअसल, दंगे के बाद से ही प्रशासन ने शहर में इंटरनेट बंद करा दिया और मीडिया को कर्फ्यू खत्म करने की जानकारी नहीं दी गई। हालांकि दोपहर बाद तक शहर की दुकानें खुलती गईं, लेकिन मुख्य बाजार बंद रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें