हल्द्वानी के इस विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों के समापन में बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी के अग्रणी विद्यालयों में से एक गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में आज पूरे वर्ष के एनुअल कार्यक्रम का समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न हाउसों की ओर से प्रतिभाग करते हुए अपनी कला नृत्य और संगीत दक्षता का परिचय दिया. रेड ग्रीन ब्लू और येलो हाउस की ओर से प्रतियोगिताएं हुई और निर्णयकों द्वारा बड़े कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच रेड हाउस को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया. वहीं विभिन्न हाउसों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विभिन्न चरणों में कामयाबी पर ट्रॉफी दी गई . येलो और ग्रीन हाउस ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्राफी प्राप्त की.


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी सिटी हरवंश सिंह और विद्यालय की रिसीवर और सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा. अतिथि गणों ने कहा कि जिस तरह से बच्चों ने पूरे भारतवर्ष की संस्कृति को एक साथ पूर्व आया है उससे निश्चित रूप से भारत की सांस्कृतिक एकता मजबूत होती है और बच्चों को यह गुण अपने आप में आत्मसात करने का मौका ऐसे कार्यक्रमों में मिलता है. प्रतिस्पर्धी और खेलकूद प्रतियोगिताओं मैं भागीदारी करने से नशे से दूर रहने का मौका मिलता है एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए बच्चों को खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यस्त रहना चाहिए और जिससे उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिल सके. विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय जोशी ने कहा कि पूरे वर्ष का आखरी कार्यक्रम है सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद अब परीक्षाओं में बैठेंगे.

परीक्षा में बैठने से पूर्व शारीरिक और मानसिक रूप से पढ़ाई का बोझ उन्हें महसूस ना हो. तथा तरोताजा होकर परीक्षा दे सकेंगे. इस मौके पर मेजर बेलवाल ने बच्चों को सफलता के टिप्स दिए. तड़क-भड़क से दूर इस विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर बड़े पदों को प्राप्त किया है प्राप्त किया है. जिसके पीछे विद्यालय के प्रबंधक और अध्यापकों के साथ बच्चों की लगन भी शामिल है. इस मौके पर उप प्रधानाचार्य सोनी कपूर राकेश जैन मीना बिष्ट, रिचा शुक्ला तथा एसपी सिंह समेत अध्यापक गण तथा विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे