हल्द्वानी -कुमाऊं कमिश्नर में इस अधिकारी के ऑफिस का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज टाउन प्लानर के ऑफिस में छापेमारी की है, छापेमारी के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, जहां पर कमिश्नर दीपक रावत ने कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को देखा, जिसमें कई कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति में खामियां देखने को मिली है। कमिश्नर दीपक रावत ने इस संबंध में हरिशंकर सिंह बिष्ट सहयुक्त निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि उनके द्वारा छुट्टी पर जाने के संबंध में किसी भी प्रकार के कोई एप्लीकेशन कार्यालय में ऑफलाइन या ऑनलाइन नहीं दी गई है।ऐसे में उनको दूरभाष पर कमिश्नर दीपक रावत ने कड़ी फटकार भी लगाई। साथ ही उनसे अपने अवकाश में जाने का स्पष्टीकरण भी मांगा है, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए है कि 15 दिन के अंदर नक्शे पास किया जाना चाहिए, साथ ही कर्मचारी अपने कार्यालय में हमेशा उपस्थित पाए जाए, ताकि आम लोगों के काम समय पर हो सके, लेकिन यहां पर उपस्थिति में गड़बड़ियां पाई गई है, जिस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। सही जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई किए जाने की बात कमिश्नर ने कही है।

Ad
Ad