पॉलिथीन में नाश्ता सप्लाई करना पड़ गया भारी, भुगतान तो रूका, छापा भी पड़ा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी की एक प्रतिष्ठित स्वीट एंड रेस्टोरेंट वाले को उस समय भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा जब उसने नगर निगम की एक बैठक में आर्डर किए गए नाश्ते को सिंगल यूज़ प्लास्टिक की पॉलिथीन में सप्लाई कर दिया.

यह नाश्ता जब नगर निगम की बैठक में खुला तो नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय नाश्ते की पैकिंग को देखकर भड़क गए उन्होंने सप्लाई करने वाले बीकानेर वाले के इस नाश्ते के बिल को रोकने तथा स्वास्थ्य अधिकारी को तुरंत छापा मारने के आदेश दे दिए गौरतलब है कि सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन पर केंद्र सरकार ने रोक लगाई है और हाईकोर्ट भी इसके प्रति काफी गंभीर है तथा सभी नगर निकायों को इस पर रोक लगाने और जुर्माना करने की हिदायत भी सरकार एवं कोर्ट की ओर से दी गई है

लेकिन इसके एसडीएम कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में निगम के आला अधिकारियों की नाक के नीचे सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलिथीन हो रहा है. अगर यह पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं होता तो नगर निगम के द्वारा दिए गए ऑर्डर मैं पॉलिथीन कैसे पहुंचता.

अधिकारियों की हीला हवाली की वजह से अभी भी शहर में कई कई स्थानों पर धड़ल्ले से पॉलिथीन में पैकिंग कर डिलीवरी दी जा रही है आज के वाक्य में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए तुरंत इस संस्थान मे छापेमारी के आदेश दिए