KBC 17 में उत्तराखंड के आदित्य ने जीते एक करोड़, देंगे 7 करोड़ के जैकपॉट का जवाब!




अमिताभ बच्चन का फेमस रियालिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां (KBC 17) सीजन शुरू हो चुका है। पॉप्युलर क्विज शो के 17वें सीजन का प्रीमियर 11 अगस्त को हुआ। अभी इस शो को शुरू हुए दो हफ्ते भी नहीं हुए कि शो को इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। जी हां, और ये करोड़पति कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड का युवक बना है। उत्तराखंड के आदित्य कुमार (Aditya Kumar) ने केबीसी में एक करोड़ की धनराशि जीत ली है।
केबीसी में उत्तराखंड के आदित्य ने जीते एक करोड़ Uttarakhand Aditya Kumar Won 1 Crore in KBC 17
चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शो का नया प्रोमो जारी किया। जिसमें देखा जा सकता है कि उत्तराखंड के आदित्य कुमार को इस सीजन का पहला करोड़पति घोषित किया जा रहा है। इसके साथ ही वो सात करोड़ रूपए का जैकपॉट प्रश्न भी खेलते नजर आ रहे हैं।
देंगे 7 करोड़ के जैकपॉट का जवाब!
आदित्य कुमार ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इतिहास रच दिया। वो इस सीजन के पहले करोड़पति बन चुके है। शो के आने वाले एपिसोड में वो सात करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देते हुए नजर आएंगे। जिसमें अमिताभ आदित्य से कहते है कि वो रिस्क लेना चाहते हैं? जिसके बाद स्क्रीन पर सात करोड़ का सवाल आता है। अब आने वाले एपिसोड में देखना ये है कि वो आखिरी सवाल का सही जवाब देकर सात करोड़ जितते है या नहीं

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें