भय के माहौल में जिलाध्यक्ष,सरकार ने दिया गनर लेकिन मामला अभी भी संदेहास्पद जाँच जारी
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को सरकार ने गनर उपलब्ध करा दिया है। माना यह जा रहा है कि उनके घर में हुए धमाके से उन में भय का माहौल है और उनकी जान को खतरा हो सकता है इसलिए सरकार ने इस मामले पर मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए उन्हें गनर उपलब्ध करा दिया गया है। विगत दिनों उनके रात्रि के समय संदेहास्पद तरीके से धमाका हुआ था जिसमें भगवान की कृपा से जान माल की हानि तो नहीं हुई लेकिन उनके घर के दरवाजे खिड़कियां तथा पंखे टेढ़े हो गए थे पुलिस मामले पर डॉग्स सकॉट के द्वारा जब डॉग को घुमाया गया तो वह घूम फिर कर एक ही जगह बैठ गया था जिससे यह यह संदेश उग हुआ कि यहीं से इस घटना की कड़ी जुड़ी हुई है।
राजनीतिक गलियारों में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है सत्ताधारी पार्टी के जिला अध्यक्ष होने की वजह से यह घटनाक्रम पर पुलिस ने अभी खुद ही f.i.r. लिखी है लेकिन उनके द्वारा इस बारे में अभी तक किसी तरह का किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है और ना ही इस पर अपनी ओर से कोई तहरीर दी है ।
पुलिस के द्वारा गनर उपलब्ध कराए जाने के बाद अब यहां संदेह गहरा गया है कि कहीं किसी के द्वारा यह घटना कराई गई हो लेकिन जब तक विशेषज्ञों की ओर से इस घटना का खुलासा नहीं किया जाता है तब तक इस मामले पर कुछ कहना भी संभव नहीं है। तमाम तरह के कयासों के बीच सुरक्षा से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर गैस का रिसाव हुआ था तो आग कैसे नहीं लगी जबकि पर्दा जलने से पर्दे के चिथड़े भी छत पर चिपक गए थे इसके अलावा किचन में कुछ कागज एवम चावल के कट्टा भी जलने से फटा हुआ प्रतीत हो रहा है। अगर पर्दा जल गया तो गैस रिसाव हुई हो तो आग लगने से इनकार नहीं किया जा सकता है सुरक्षा एजेंसियां अभी तक अपनी ओर से कोई विस्तृत रिपोर्ट पुलिस को नहीं हो पाई है जिस पर आगे की कार्रवाई हो सके।
सुरक्षा को लेकर जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि वह सामान्य आदमी है तथा स्कूटर पर चलने वाले भाजपा के कार्य कर्ता हैं पुलिस जिस तरह से जांच करना चाहती है वह जांच करें हमें किसी तरह का कोई शक नहीं है और पुलिस जब चाहे गनर वापस ले सकती है उन्हें गनर की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें