काम की खबर- हलद्वा नी से अल्मोड़ा जाने से पहले पढ़ ले यह खबर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Almora/ranikhet skt.

com

अल्मोड़ा को जाने वाले यात्री इस महत्वपूर्ण खबर से यह महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले कि उन्हें 19 नवंबर से 25 नवंबर तक अपना अल्मोड़ा के लिए यात्रा मार्ग बदलना पड़ेगा उसके पीछे अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग रानीखेत का पत्र मुख्य रूप से सड़क के बन्द होने की खबर कह रहा है।

जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि. रानीखेत द्वारा अपने पत्र सं.-2036/ 3-सी दिनांक 18-11-2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि किमी.-56 क्वारख पुल के पास हिल साईड की ओर लगभग 200 मी. लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगातार किसी भी समय मलबा व बोल्डर सड़क में गिर रहे है।


जहाँ पर 30 मी. लम्बाई में सड़क धँस रही है व भाग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गयी है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नहीं रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में कार्य कराया जाना भी सम्भव नहीं है।

अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी. 56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन / सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में दिनांक 19-11-2024 से दिनांक 25-11-2024 की रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है-