मैं सीमा का पति हूं कहने वाला “गुलाम हैदर” आखिर क्यों पलटा, नहीं उठा रहा फोन, घबराया जांच से
बिना वीजा के अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तान मूल की सीमा हैदर फिलहाल यूपी एटीएस की गिरफ्त हैं जहां उससे कई सवाल पूछे जा रहे हैं। वहीं खुद को सीमा का पति बताने वाला गुलाम हैदर जो कल तक खूब जश्न मना रहा था, वह अब एटीएस व जांच एजेंसियों से भाग रहा है। आखिर क्यों कल तक मीडिया के सामने हाथ फैलाए सीमा के प्रति प्याक जाहिर करने वाला गुलाम अचानक पलट गया यह सभी को हैरान कर रहा है।
सीमा हैदर से बीते दिन एटीएस ने गहन पूछाताछ की। इस दौरान कई तथ्य सामने । जिससे जासूसी का शक और बढ़ गया है। सीमा से एटीएस ने पाकिस्तान से आठ मई तो 70 हजार रूपये में खरीदे गए मोबाइल का बिल भी बरामद किया है। जानकारी मिली है कि सीमा से एटीएस के अधिकारियों ने अधिकांश सवाल पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर किए, लेकिन वह अधिकांश सवालों के जवाबों के सचिन के प्यार में देने का प्रयास करती रही। हालांकि कुछ सवालों के जबाव में सीमा उलझी और एटीएस का शक और भी ज्यादा बढ़ गया।
सीमा हैदर का पति शक के घेरे में
वहीं खुद को सीमा हैदर का पति बताने का दावा करने वाला गुलाम हैदर भी अब शक के दायरे में आ गया है। जहां कल तक गुलाम हैदर अपने सारे काम छोड़कर मीडिया के सवालों के जबाव देता नजर आ रहा था तो वहीं वो बीते दिन एटीएस के फोन नहीं उठा रहा था। कई बार कॉल कर संपर्क करने का उसे प्रयास किया गया, उसे मैसेज भी किया लेकिन वह कॉल काटता रहा और उसने किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया।
पाकिस्तानी सेना की वर्दी में सीमा की फोटो
यूपी एटीएस ने ऐसे ही कई सवाल सीमा से किए हैं, इनमें से कई सवाल उसने घुमा फिराके किए हैं। पाकिस्तानी सेना की वर्दी में मिली उसकी फोटो जब सीमा को दिखाई गई तो उसे उसने गलत बताया। उसके नाम के फेसबुक पेज पर लगभग ढाई लाख फॉलोअर्स है जिसे उसने फेक बताया है। हालांकि इस पेज से फैंड रिकवेस्ट भेजी गई है जिसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा उसने सचिन से पहले कई अन्य दिल्ली एनसीआर के लड़को के संपर्क में आने की भी कोशिश की थी।
किराए के मकान में रहती थी सीमा
अब तक की जांच में सबसे बड़ा दावा यह किया जा रहा है कि सीमा के पास पाकिस्तान में कोई मकान नहीं था वह किराए के मकान मे रहती थी इसके अलावा वह पासपोर्ट, टिकट कराने वाले ट्रैवल एजेंट तक कैसे पहुंची उसने मकान किसे और किसकी मदद से बेचा, उसे रूपये नकद मिले या खाते में आए। इन सब बातों के लेकर भी उससे सवाल किए गए हैं। जिनमें सीमा उलझती नजर आई है।
प्रशिक्षण में मिले हों हाथ पर निशान- एटीएस
वहीं मीडिया के सामने सीमा हाथ में जिन कटे और जले निशानों को सचिन के प्यार में काटना और हैदर से लड़ाई में हैदर के द्वारा जलाना बता रही थी, उस पर एटीएस को यह शक है कि कहीं यह निशान किसी प्रशिक्षण के दौरान तो उसे नही मिले। एटीएस का मानना है कि सीमा हैदर का पांचवी पास होने के बावजूद अंग्रेजी बोलना, सटिक हिंदी बोलना, साड़ी पहनना, घूंघट निकालने का तरीका, और हर सवाल का तुरंत जबाव देने उसके प्रशिक्षण लेने का शक जाहिर करता है।
सीमा के पाक आर्मी के सुबेदार चाचा ने दिलाया फोन
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन के पिता को सोमवार 17 जुलाई की रात लगभग 11:30 पर एटीएस रबूपुरा स्थित सचिन के घर छोड़ गई थी। सीमा उसके तीन बड़े बच्चे और सचिन के पिता नेत्रपाल को मंगलवार की सुबह पौने नौ बजे एक बार फिर नोएडा सेक्टर- 58 दफ्तर लेकर गई और दिन भर पूछताछ की। जानकारी सामने आई है कि सीमा के चाचा पाक की सेना में सुबेदार है। सीमा का कहना है कि उसके चाचा उसका गांव में आना पसंद नहीं करते थे। इसलिए वह गांव नहीं जाती थी। लेकिन आठ मई को जो सीमा ने मोबाइल खरीदा था उसे चाचा के दिलाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं सीमा ने इस मोबाइल का इस्तेमाल केवल दो या तीन दिन किया उसके बाद यह पुलिस को टूटा हुआ बरामद हुआ है। आशंका यह भी है कि सीमा को मोबाइल उसके चाचा ने खरीदकर दिया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें