अगर तुम नहीं आए तो मैं मर जाऊंगी’, आखिरकार पुलिस की पकड़ में आए सास और दामाद, बताया घर से क्या-क्या लेकर निकले

ख़बर शेयर करें

Aligarh Saas-Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान सास ने अपने होने वाले दामाद के साथ भागने की वजह बताई है।

Ad

सास ने कहा कि अब वह अपने पति के साथ किसी हाल में नहीं रहेगी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसके पति शराबी हैं और शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते थे। बताया कि पति से पीछा छुड़ाने के लिए ही वह दामाद के साथ भागी थी। सास ने बताया कि वह अपने होने वाले दामाद के साथ ही आगे का जीवन गुजारना चाहती है।

‘राहुल मैं घर से निकल चुकी हूं’
‘राहुल मैं घर से निकल चुकी हूं। तुम कहां हो। अगर तुम नहीं आए तो मैं मर जाऊंगी ये जान लेना, तुमको आना ही पड़ेगा’। यह कहना था अलीगढ़ की सास का, जो अपने दामाद राहुल के साथ 10 दिन पहले फरार हो गई थी। अब आज 16 अप्रैल यानि की शादी वाले दिन वह दोनों फिर अलीगढ़ पहुंच गए।ल

videolink- https://youtube.com/shorts/puSlbrt6ZtU?si=aqpxrJQ8dbk_qU-i

दोनों ने भागने की जो वजह बताई वो हैरान करने वाली है। जहां सास ने अपने पति पर आरोप लगाया तो वहीं दामाद ने भी इस कांड का पूरा ठीकरा अपने ससुर पर ही फोड़ दिया।

सास संग भागने की राहुल ने बताई पूरी कहानी
राहुल ने सास संग भागने की पूरी कहानी बताई। राहुल ने कहा कि मेरे ससुर जितेंद्र को मेरा सास के साथ बात करना पसंद नहीं था। सास ने मुझे बताया था कि उसके घर वाले उसे टॉर्चर करते हैं। आए दिन मारते-पीटते हैं। पति भी शराब के नशे में मारता-पीटता है। राहुल ने कहा कि हमारा कोई पहले से भागने का प्लान नहीं था। एक दिन सास सपना ने फोन कर कहा कि राहुल मैं घर से निकल चुकी हैं और मरने जा रही हूं। अगर तुम नहीं आए तो मैं मर जाऊंगी।

सास के इतना कहते ही मैं घबरा गया। सास मेरी अलीगढ़ बस स्टेशन पर पहुंच गई थी। आनन-फानन में मैं सास के पास बस स्टेशन पर पहुंच गया। वहां से हम दोनों लखनऊ गए फिर लखनऊ से बस लेकर बिहार मुजफ्फरपुर चले गए। राहुल ने कहा कि मुजफ्फरपुर छोड़कर हम कहीं नहीं गए। उत्तराखंड और गुजरात जाने की बात गलत है।

राहुल ने बताया कि जिस दिन मैं अपनी सास के साथ भागा था, उस दिन मैं उत्तराखंड शेरवानी लेने जा रहा था। तभी इनका फोन आया। रात के करीब 8 या 9 बज रहे थे। जब मैं सास के पास पहुंचा तो हम लोगों ने डिसाइड किया कि यहां से दूर जाना है। राहुल ने कहा कि मेरी कोई नियत नहीं खराब है। मुझसे इनका दर्द नहीं देखा गया। घरवाले सास को टॉर्चर करते थे। पति शराब पीकर मारता-पीटता था। इन्होंने ने भी मुझसे कह दिया कि अब यहां नहीं रहना है। अगर यहां रही तो मैं मर जाऊंगी।

हरदोई की महिला से भी था दामाद का अफेयर
वहीं, राहुल ने अपने एक और महिला के साथ संबंध पर कहा कि उसका हरदोई की होशियारी नाम की महिला के साथ रिलेशन था, लेकिन दोनों अलग हो गए। पंचायत में उनका फैसला हो गया। वहीं सास के साथ शादी के सवाल पर दामाद राहुल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। हां, अगर सास की इच्छा है तो करना चाहूंगा तो कर लूंगा।

राहुल ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन दोनों का मामला काफी वायरल हो रहा था। पुलिस भी पीछे पड़ी थी। पुलिस को उसकी मुजफ्फरपुर की लोकेशन पता चल गई थी। जब ये जानकारी हुई कि पुलिस उन्हें पकड़ने आ रही है तो वह दोनों खुद अलीगढ़ आ गए और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

अलीगढ़ के एसपी ग्रामीण अमृत जैन के मुताबिक, सास ने पुलिस की पूछताछ के दौरान मडराक थाने पर जाने से मना किया है। इसके लिए वह दादों थाना पुलिस से मदद की मांग कर रही है। उन्होंने बताया कि 10 दिन से फरार इस सास-दामाद की जोड़ी की तलाश हो रही थी। इसी बीच पुख्ता इनपुट के आधार पर इन्हें बिहार में नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा गया है। पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर अलीगढ़ आई है। जहां इनसे पूछताछ की जा रही है।

दामाद के साथ रहने की बात कर रही सास
पुलिस के मुताबिक, दोनों को अलग अलग बैठाकर पूछताछ की जा रही है। इस दौरान दोनों आगे का जीवन एक साथ गुजारने की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि सास सपना ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके साथ रहने से मना कर दिया है। कहा कि वह शराबी हैं और पूरे दिन झगड़े फसाद करते हैं। शराब पीकर वह अक्सर मारपीट करते हैं। एसपी ग्रामीण के मुताबिक, बीते 6 अप्रैल को मछरिया नगला गांव में रहने वाले राहुल के साथ सास अपना फरार हो गई थी।

मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी पुलिस
इस संबंध में सपना के पति ने अपने थाना क्षेत्र मडराक में शिकायत दी थी। वहीं राहुल के पिता ने भी पुलिस में शिकायत दी थी। दोनों थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। इसी क्रम में पुलिस ने 10 दिन बाद सास सपना और होने वाले दामाद राहुल को नेपाल बॉर्डर से हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, कुछ मीडिया रिपोर्ट में राहुल और उसकी सास को नेपाल बॉर्डर से हिरासत में लेने की बात कही जा रही है, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने अलीगढ़ आकर खुद सरेंडर किया है। हालांकि, जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं करता है।