अगर सरकार देगी मौका तो 48 घंटों में बनेगा रानी पोखरा का पुल- कर्नल अजय कोठियाल

ख़बर शेयर करें

राज्य में ऋषिकेश जाने वाला रानी पोखरा का रास्ता गत दिवस पूर्व बारिश और खनन की भेंट चढ़ी है जिसकी वजह से फुल पूरा ध्वस्त हो चुका है और शासन प्रशासन के द्वारा इस पुल को ठीक कराने के कई कोशिश की गई और साथ ही शासन प्रशासन के द्वारा रानी पोखरा के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी बनाया गया लेकिन एक नहीं दो नहीं बल्कि तीसरी बार ये बह गया जिससे लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं इस मुद्दे को लेकर आप ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। रानीपोखरी में पुल और वैकल्पिक मार्ग टूटने के बाद आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने दावा करते हुए कहा कि अगर सरकार मौका देगी तो वो 48 घंटे में रानीपोखरी के टूटे पुल का निर्माण करवा देंगे।

Ad
Ad

ताकि आम जनता को समस्या ना हो। कर्नल कोठियाल ने दावा करते हुए कहा कि वो पहले दिन से ही सरकार को सुझाव दे रहे हैं कि उनको मौका मिले तो वो वैली ब्रिज का निर्माण 48 घंटे में कर सकते हैं, लेकिन सरकार खामोश है।कर्नल कोठियाल ने कहा कि सरकार की ओर से बनाया गया अस्थाई रास्ता कई बार बह चुका है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो दावा करती है, उसको पूरा करने का दम भी रखती है। उन्होंने केदारनाथ आपदा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि केदारनाथ जैसी भयंकर आपदा के दौरान उन्होंने स्थानीय युवाओं की मदद से कई बड़े निर्माण करने में सफलता हासिल की है।