विधायक सुमित हृदेश के आग्रह पर लगे शिविर में सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
हल्द्वानी वासियों के स्वास्थ्य परीक्षण और समाज कल्याण की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से हल्द्वानी विधायक श्री सुमित हृदयेश जी के आग्रह पर जिलाधिकारी नैनीताल महोदया जी के निर्देश पर आज दिनांक 2 जुलाई 2023 को दमुवादूँगा जमरानी रोड स्थित “माँ भागीरथी बैंकट हॉल” में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ हल्द्वानी विधायक श्री सुमित हृदयेश जी अपने संबोधन के साथ किया और कहा कि
इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से आम जनमानस को बहुत लाभ होता है तथा भविष्य में भी वे इस प्रकार के शिविर के आयोजन अलग अलग क्षेत्रो में करवाते रहेंगे।
बहुद्देश्यीय शिविर की शुरुआत में सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल चंद्र आर्या द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा महिलाओं की पुत्रियों हेतु शादी अनुदान, अंतर्जातीय विवाह, अटल आवास, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा पेंशन संबंधी कई शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से नेत्र, ईएनटी, अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा मौके पर कई लोगों की जांच की गई एवं निशुल्क दवा वितरण की गई।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद डीडीआरसी द्वारा मौके पर कई दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाये गये।
100 से ज्यादा स्थानीय लोगो द्वारा शिविर का लाभ लिया गया तथा सभी ने भव्य बहुद्देश्यीय शिविर के लिए माननीय विधायक का आभार व्यक्त करते हुवे जिलाधिकारी नैनीताल सहित शिविर में मौजूद अधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
शिविर में अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल चंद्र आर्या, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, डॉ. अनुष्का सांवत, डॉ. एच. एस. ऐरी, डॉ. कल्पना पांडे, कविता भट्ट, अनिल धानक ने सहयोग तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पार्षद चंपा देवी, पार्षद नीमा भट्ट, खीमा नंद पांडे, महेशानंद, हेमन्त बगडवाल, एन. बी गुणवंत, गिरीश पांडे, संजय आर्या, लक्ष्मीकांत, हरीश लाल वैध, जगदीश वाणी, शंकर लाल कमांडो, बहादुर बिष्ट, लाल सिंह पवार, हेम पांडे, मलय बिष्ट, मयंक भट्ट, कौशलेंद्र भट्ट, राजू बिष्ट, सीमा भटनागर, हेमा देवी, मीनाक्षी नयाल, गोविंदी लोबियाल, सीमा लोहानी, मीना पवार, कानू बिष्ट आदि ने शिरकत की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें