@haldwani पुलिस चौकी से चंद कदम दूर मिला शराब का गोदाम सिटी मजिस्ट्रेट के छापे से हुआ खुलासा

ख़बर शेयर करें

शराब की बाढ़ में पूरा शहर डूबा हुआ है चौकी से चंद कदम दूर शराब से भरा गोदाम मिला लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है सूत्रों की सूचना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने जब छापा मारा तो असलियत खुलकर सामने आ गई ।

Ad
Ad

इसलिए की कार्रवाई से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कि आखिर पुलिस शराब की रोकथाम के लिए कार्य करती है कि शराब के कारोबारियों को सपोर्ट करके निजी ही साधती रहती है ।

वहीं ट्रांसपोर्ट नगर चौकीपुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर भारी मात्रा में अवैध शराब मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने छापेमारी कर शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

शराब की तस्करी पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी की है. जहां एक गोदाम में शराब रखे जाने की सूचना मिली थी. सिटी मजिस्ट्रेट के छापेमारी की सूचना पर शराब तस्कर गोदाम में ताला लगाकर भाग खड़े हुए, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने गोदाम का ताला तोड़ा तो भारी मात्रा में अवैध शराब रखी मिली. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी.
शराब तस्कर आसपास के होटल और रेस्टोरेंट में शराब की सप्लाई करते हैं. ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के नाक के नीचे शराब तस्करी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि जिस जगह पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारा उसके चंद कदम दूरी पर पुलिस चौकी भी है. बरामद शराब को जब्त करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया है. मौके पर मौजूद शराब तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई चल रही है.