यहां मिल 17 फीट लंबा अजगर जिसने 3 साल के कुत्ते को कर लिया अपने अंदर देखें रोमांचक वीडियो

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

Ad
Ad

बरसात की मौसम में सरीसृप वर्ग के अजगर सांप आदि निकालने सामान्य बात है लेकिन इस बार अत्यधिक बारिश होने तथा उमस का मौसम होने से यह जीव बाहर विचरण करने लगे हैं जिसकी वजह से कई बार मानव संघर्ष बढ़ जाता है हल्द्वानी के वन विभाग अंतर्गत नंदौर रेंज में 17 फीट लम्बे का अजगर देखा गया जिसकी सूचना कर गलियां निवासी भवानीपुर चोरगलिया निवासी भवन दास ने वन विभाग को दूरभाष के माध्यम से दी सूचना मिलते ही बैंड प्रभावी अधिकारी बीजू लाल और उपवन प्रभागीय अधिकारी ममता चंद ने टीम को भेजा।

जहां से अजगर को रेस्क्यू किया गया रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थल पर छोड़ा गया। भूपाल सिंह मेहता, वन क्षेत्राधिकारी, नन्धौर, हल्द्वानी वन प्रभाग ने कहा कि उक्त अजगर ने एकतीन साल के कुत्ते को निलग लिया था।


दूरभाष से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरगलिया निवासी भवान दास, भवानीपुर, चोरगलिया के खेत में आज 17 फीट लम्बा अजगर पाया गया। जिसका सफलता पूर्वक रैस्क्यू किया गया।


उच्चाधिकारियों एवं प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर ममता चंद से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम सांप व सभी प्रकार के वन्यजीवों का रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाता है। पर्यावरण के संरक्षण हेतु आगे भी वन्यजीवों का रैस्क्यू जारी रहेगा। रैस्क्यू करने वाली टीम में भूपाल सिंह मेहता (वन क्षेत्राधिकारी, नंधौर), मोहन लखेड़ा(वन दरोगा), सुरेश मेहरा(वन बीट अधिकारी), राहुल, राजेन्द्र जोशी( वन दरोगा) थे।