नौकर ने इसलिए किया था 13 महीने के मासूम को मारने का प्रयास, यहां पढ़ें आरोपित का कबूलनामा

ख़बर शेयर करें



साथी के सिर पर पत्थर से वार कर फरार हुआ मजदूर
काशीपुर में जूस कारोबारी मोहम्मद नदीम के 13 महीने के बेटे का गला रेतने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आशु ने पूछताछ में बताया कि नदीम की पत्नी ने उसे शराब पीने के लिए डांटा था। इसलिए नाराज होकर उसने मासूम को जान से मारने का प्रयास किया था।

Ad
Ad


जानकारी के अनुसार एसपी अभय सिंह ने बताया कि आशु ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है और नदीम के साथ जूस की दुकान में काम करता है। 21 अप्रैल को नदीम की पत्नी ने उसे शराब पीने के लिए डांटा था। जिससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच गई। आरोपित ने महिला को सबक सिखाने के लिए उसके 13 महीने के बेटे अहद को घुमाने के बहाने ले गया था।

चाकू से गला रेत कर 13 महीने के मासूम को झाड़ियों में फेंका
आरोपित ने चैती चौराहे के पास से शराब खरीदी। शराब पीने के बाद उसने अहद का चाकू से गला रेता और उसे शराब के ठेके के पास ही झाड़ियों में छोड़ दिया। पुलिस ने आशु की निशानदेही पर झाड़ियों में फेंका चाकू भी बरामद कर लिया है। फिलहाल मासूम का मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये है पूरा मामला
काशीपुर में मोहम्मद नदीम निवासी सहारनपुर चैती मेले में जूस की दुकान चला रहा था। कारोबारी ने अपने साथ दुकान में नौकर भी रखे हुए थे। नदीम दुकान में अपने साथ अपनी पत्नी और लगभग 13 महीने के बेटे मोहम्मद आहद को साथ लेकर आया हुआ था। कारोबारी ने बताया की रविवार रात लगभग आठ बजे उसकी दुकान में काम करने वाला युवक आशु उसके बेटे मोहम्मद आहद को अपने साथ घुमाने की बात कहकर ले गया।

देर रात तक भी जब आशु उसके बेटे को लेकर नहीं पहुंचा तो कारोबारी ने उसे फोन किया। इस दौरान आशु ने उसे संतोषजनक जवाब नहीं दिया। देर रात लगभग तीन बजे आशु नशे की हालत में वापस लौटा तो उसके साथ बच्चा नहीं था। कारोबारी ने आशु से बच्चे के संबंध में जानकारी ली तो युवक ने जवाब में कहा की मुझे न ही पता वे कहा रह गया। नदीम ने आनन- फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी। सोमवार सुबह बाजपुर रोड पर एक दुकान के पीछे झाड़ियों में बच्चा पड़ा मिला।