प्रदेश के इन दो जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भूस्खलन की आशंका को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 31 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। हरिद्वार और उत्तरकाशी जनपद के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

बारिश की चेतावनी के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित
मौसम विभाग द्वारी जारी किए गए पूर्वानुमान के बाद बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों व आंगनबाडी केंद्रों में छुट्टी रखने का फैसला लिया है, जो बरसाती नालों के आसपास बने हुए हैं। जबकि उन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी रहेगी जहां के बच्चों को नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है।