भारी बारिश का कहर, सीमांत की 10 सड़कें हुई बंद

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के कारण सीमांत जिले पिथौरागढ़ की 10 सड़कें बंद हो गई हैं।


पिथौरागढ़ के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ जिले की 10 सड़कें बंद हैं। सड़कों के बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पैदल आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।

थल- मुनस्यारी सड़क बंद होने से 12 घंटे तक फंसे रहे लोग
थल- मुनस्यारी सड़क हरड़िया के पास बोल्डर आने के कारण बंद हो गई। सड़क के 12 घंटे तक बंद रहने के कारण 200 से अधिक लोग फंसे रहे। सड़क के बंद होने से बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चे एक किमी पैदल चलकर स्कूल जाने के लिए मजबूर है। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क को 12 घंटे बाद मलबा हटाने के बाद खोला जा सका। लेकिन रास्ते में कीचड़ होने के कारण लोगों को आवाजाही में दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है।

जिले की ये सड़कें हैं बंद
पिथौरागढ़ जिले की 10 सड़कें भारी बारिश के कारण बंद है। मेलडुंगरी- मेल्कू, देवलथल-कनालीछीना, डीडीहाट- आदिचौरा- हुनेरा, गर्गुवा, मसूरी-काठा-होकरा, नाचनी- बांसबगड़- रायाबजेता, देवीसूना खेतरा कन्याल,जौलजीबी- मदकोट- कौली कन्याल, छिरकिला-जम्कू मार्ग बंद है।