गर्मी से राहत, मैदान से लेकर पहाड़ों तक चली तेज हवाएं, भारी बारिश का येलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में इन दिनों चढ़ता पारा आमजन के लिए मुश्किलों का सबब बना हुआ है। लेकिन मंगलवार से ही कई जनपदों में मौसम का मिजाज बदला दिखा। मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और बौछारें पद सकती है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी के आसार है।


18 से 21 तक ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 18 से 21 प्रदेश के कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी, और रुद्रप्रयाग जिले में तेज बौछार के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की भी संभावना है।


खुले स्थान पर वाहन और मवेशियों को न रखने की दी सलाह
मौसम केंद्र ने तेज बारिश और ओलावृष्टि से वृक्षारोपण, बागवानी और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके साथ ही विभाग ने खुले स्थानों पर वाहन और मवेशियों को न रखने की हिदायत दी है। तेज ओलावृष्टि से वाहन और मवेशियों को नुकसान होने की संभावना हो सकती है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.