बस में बैठी महिला का मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छीन के भाग जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में विगत दिवस पूर्व रोडवेज बस स्टेशन के पास केमू की बस में बैठी महिला के मंगलसूत्र में झपट्टा मारकर चीन के भाग जाने वाले अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जानकारी के अनुसार बता दे कि इस मामले को लेकर आज हल्द्वानी बहुउद्देशीय भवन में पत्रकार वार्ता रखी गई थी जिसमें एसएसपी के द्वारा इस मामले में खुलासा करते हुए बताया गया कि गत 3 सितंबर को पीड़िता मुन्नी देवी पत्नी चतुर सिंह निवासी ऊंचाकोट थाना बेतालघाट नैनीताल की तहरीर देने बाद रोड वेज स्टेशन हल्द्वानी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंगलसूत्र छीनकर भाग जाने को लेकर मुकदमा थाने में दर्ज हुआ, जिसकी जांच के लिए एसआई रविंद्र राणा को सौंपी गई और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया।

Ad
Ad

जिसके बाद पुलिस के द्वारा सुराग ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया गया काफी दिनों सीसीटीवी फुटेज को खोलने के बाद आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली गई और पुलिस ने लूटपाट किए गए आरोपी को गत 19 सितंबर को लूटे गए मंगलसूत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया बता दें कि पुलिस ने 24 वर्षीय अजय गिरी उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष चन्द्र गिरी निवासी C/O विपिन पुत्र हरपाल सिंह नि0 अवावकरपुर उर्फ रामजीवाला अलहैदादपुर खजवा नगीना बिजनौर उ0प्र0 हाल पता डी 16 शिवाजी कालोनी वार्ड न0 12 हल्द्वानी को पकड़ा और पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई जिसमें उसने गत 2 सितंबर को महिला के साथ लूटपाट करने की वारदात को स्वीकारा।

जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने वाली महिला को मौके पर बुलाया और महिला तो मंगलसूत्र दिखाया जिसमें महिला ने बताया कि यह मंगलसूत्र मेरा है और पकड़े गए आरोपी को देखकर महिला ने बताया कि इसी ने मेरा मंगलसूत्र लूटा था।आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई रविंद्र राणा ,कॉन्स्टेबल इसरार नबी, इसरार अहमद,घनश्याम रौतेला, भगवान सैलाल मौजूद थे।
report by-Ankur saxena