उन्‍होंने बुलाया ही नहीं’, Kapil Dev का खुलासा, World Cup 2023 Final का नहीं मिला इनविटेशन

ख़बर शेयर करें

भारत के सबसे पहले वर्ल्‍ड कप जिताने वाले कप्‍तान कपिल देव ने एक बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा किया है। कपिल ने बताया की उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद में नहीं बुलाया गया। उन्हें अहमदाबाद में मैच देखने का इनविटेशन नहीं दिया गया।

Ad
Ad

.
Kapil Dev को नहीं मिला इनविटेशन
कपिल देव ने मीडिया से बातचीत में बताया की बीसीसीआई ने उन्हें नहीं बुलाया, तो वो नहीं गए। आगे उन्होंने बताया की वो चाहते थे कि वो पूरी 1983 वर्ल्‍ड कप टीम के साथ वहा जाकर मैच देखें। वहां काम के चलते काफी जिम्‍मेदारी होगी तो वो लोग श्याद भूल गए होंगे।’

भारत ने साल 1983 में जीता पहला वर्ल्‍ड कप
बता दें भारत ने साल 1983 में कपिल देव की कप्‍तानी में पहली बार वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी जीती थी। वेस्‍टइंडीज को भारत ने फाइनल में हराकर ये ख़िताब अपने नाम किया था। इस ख़िताब के बाद भारत में क्रिकेट पहले से ज्यादा फेमस हो गया। आज भारत दुनिया की पावरफुल टीमों में से एक है।

कपिल देव को अहमदाबाद में मैच का इनविटेशन नहीं मिला। लेकिन फाइनल का ये मुकाबला देखने कई पूर्व विश्‍व विजेता कप्‍तान अहमदाबाद में आए थे। इसके अलावा बहुत सारे वीवीआईपी लोग भी मैच का आनंद लेते हुए नज़र आए।

भारत 240 पर हुआ ऑलआउट

.
वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 पर ऑलआउट हो गई।