गैरसैंण विधानसभा के सामने हरीश रावत धरने पर बैठे

ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा के बंद दरवाजे के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल भी हैं।

Ad
Ad


हरीश रावत उत्तराखंड विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैंण की जगह देहरादून में कराए जाने का विरोध कर रहें हैं। हरीश रावत का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने गैरसैंण को भुला दिया है। जब गैरसैंण को ग्रीष्म कालीन राजधानी घोषित किया गया है तो ऐसे में राज्य विधानसभा का ग्रीष्म कालीन सत्र देहरादून में करने का कोई औचित्य नहीं बनता है।

वहीं हरीश रावत ने मंगलवार को पेश हुए बजट में भी गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया है। हरीश रावत ने कहा है कि मौजूदा सरकार गैरसैंण के विकास को लेकर गंभीर नहीं है।
दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे के आसपास हरीश रावत भराणीसैंण पहुंचे। उनके साथ पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद थे। हरीश रावत विधानसभा परिसर की सीढ़ियों पर बैठ गए।