हरक सिंह रावत नहीं लड़ेंगे केदारनाथ उपचुनाव, जानें क्या बोले ?
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है। केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस से प्रत्याशी के रूप में हरक सिंह रावत के नाम की चर्चाएं तेज हैं। लेकिन इसी बीच हरक सिंह रावत का बयान सामने आया है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।
हरक सिंह रावत नहीं लड़ेंगे केदारनाथ उपचुनाव
केदारनाथ विधानसभा सीट में प्रत्याशी के लिए कांग्रेस पार्टी से पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का नाम चर्चाओं में तेज़ है। लेकिन इस बात पर डॉ. हरक सिंह रावत का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से वो चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं तो पार्टी हमें चुनाव प्रचार के लिए जो निर्देश देगी हम उसके मुताबिक कार्य करेंगे।ट
केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर
केदारनाथ उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए दो पर्यवेक्षक उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक वीरेंद्र जाति भी नियुक्त कर दिए हैं।
प्रत्याशी चुनाव को लेकर सर्वे शुरू
कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चुनाव को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है पहले दौर के सर्वे के बाद अब दूसरे चरण का सर्वे भी शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि केदारनाथ उपचुनाव को लेकर पूरी तैयारी केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा के समय ही हो गई थी। अब पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद और ज़्यादा तैयार कांग्रेस हो जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें