Haldwani-चुनाव ड्यूटी में रोडवेज की बसों का इस्तेमाल, यातायात व्यवस्था प्रभावित, यात्रियों को हो रही परेशानी

ख़बर शेयर करें


लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में रोडवेज बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को मुसीबतें बढ़ गई है। बसों के चुनाव ड्यूटी में चले जाने के बाद से रोडवेज की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

Ad
Ad

चुनाव ड्यूटी में हो रहा रोडवेज की बसों का इस्तेमाल
बता दें नैनीताल से रोजाना रोडवेज की लगभग 25 बसों का संचालन किया जाता है। जो नैनीताल से हल्द्वानी, देहरादून, दिल्ली, मसूरी और आगरा तक जाती हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम पहले से चालक, परिचालकों और बसों की कमी से जूझ रहा है। इस पर लोकसभा चुनाव में बसों की ड्यूटी से यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ गई है।

यात्रियों को हो रही परेशानी
पहले से ही चालक, परिचालक और बसों की कमी होने से रोडवेज के बहुत से रूटों पर बस का संचालन नहीं हो रहा था। वहीं अब बसों की कमी से पहले से चलने वाले रूटों के संचालन में भी बाधा आ रही है। बसों के नहीं चलने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। यात्रियों को मजबूर होकर टैक्सियों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ रहा है।

दो रूटों का संचालन रहा बाधित
बता दें सोमवार को रोडवेज के दो रूटों नैनीताल-गोपेश्वर, नैनीताल-देहरादून पर बसों का संचालन बाधित रहा। अब केवल चार रूटों पर ही बसों का संचालन हो रहा है। रोडवेज़ की महाप्रबंधक पूजा जोशी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए हल्द्वानी काठगोदाम और भवाली डिपो से 12 बसों की मांग को पहले पूरा कर दिया गया है। सोमवार को 35 सीटर 34 बसों की और डिमांड आई है।