@हल्द्वानी रोडवेज के पास होटल में मिला शव, सनसनी

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Haldwani एसकेटी डॉटकॉम

हल्द्वानी में आत्महत्या हत्या समेत इस तरह की घटनाए आम होती जा रही हैं. हल्द्वानी में रोडवेज के पास एक निजी होटल में 44 वर्षीय एक व्यक्ति का शव होटल के कमरे में मिला है, कमरे में शव मिलने की सूचना पर आसपास के होटलों में हड़कंप मच गया।

होटल कर्मचारियों द्वारा इसकी भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी को दी गई, भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है,

होटल में छानबीन करते पुलिस कर्मी

शव की शिनाख्त देवकीनंदन जोशी ग्राम हरिपुर जमन सिंह के रूप में हुई है, देवकीनंदन जोशी के भाई तहसील में अराइज नवीस हैं, जिनके साथ देवकीनंदन जोशी भी सहयोगी के तौर पर काम करते हैं, जो कल सुबह तहसील जाने के लिए निकले थे और अपनी गाड़ी तहसील में खड़ी कर लापता हो गए, आज रोडवेज बस स्टेशन के पास एक निजी होटल में उनका शव मिला.