पिथौरागढ़ के प्रमुख व्यवसाईं की कार दुर्घटना में मौत#deathoffamousbisnessman

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

पिथौरागढ़ की प्रमुख होटल एंड शराब व्यवसाई भुवन गुंजियाल का चंडाक रोड में कार दुर्घटना में मौत हों गईं.

इस दुर्घटना की खबर सवेरे चांडाल रोड पर सैर को निकले लोगों के द्वारा पता चली जब उन्होंने सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में कार गिरी हुई देखी तो लोग कार को देखने गए इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पिथौरागढ़ के कोतवाल एमसी पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने व्यवसाई के बारे में जानकारी जुटाई और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. रात्रि को भुवन गुंज्याल पिथौरागढ़ से चांडाक स्थित अपने होटल को निकले लेकिन वह वहां नहीं पहुचे. वह फुटबॉल के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे. व्यवसाईयों ने भुवन गुंज्याल की मौत पर दुख व्यक्त किया है